Khabarwala24News Pikhuwa(HAPUR)accident news : कोतवाली क्षेत्र के डूहरी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह नींद की झपकी आने के कारण कार चालक ने आगे जा रही ट्रैक्टर -ट्राली में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार में सवार सभी घायल दिल्ली की एक कंपनियों में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। सभी ईद पर अपने घराें को वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना डिलारी के गांव सिहाली का रहने वाला कार चालक अरमान दिल्ली से अपने गांव निवासी मुस्तकीम, थाना डिलारी के तोमडिया के रहने वाले दानिश, नाजिम व गुलफाम, थाना भोजपुर के गांव मिल्क चांदपुर के रहने वाले तालिम, थाना भगतपुर के गांव एलिया के रहने वाले आलिस, गांव जोया के रहने वाले मुनाजिर को लेकर मुरादाबाद जा रहा था। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग के डूहरी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो अचानक कार असंतुलित होकर आगे जा रही ट्रैक्टर- ट्राली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मुस्तकीम काे मृत घोषित कर दिया। जबकि, अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतक और घायल के परिजन को हादसे की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।