Accident News Khabarwala24NewsHapur:जनपद बिजनौर से राजस्थान जा रहे बाइक सवारों को कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाइपास पर अनियंत्रित ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, ममेरी बहन घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला
जनपद बिजनौर के थाना रायपुर क्षेत्र के रामबनी गणेश निवासी अफसार अपनी सगी बहन शिफा और ममेरी बहन इसरा के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार दोपहर घर से राजस्थान के लिए निकला था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास के निकट पहुंचा तो अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कालेज व हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अफसार को मृत घोषित कर दिया। जबकि, शिफा और इसरा का उपचार जारी है
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।