Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) Accident News : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव अठसैनी के निकट अनियंत्रित होकर कार मध्य गंग नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जाकर लटक गई। हादसे में कार सवार दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घायलों में एक महिला सहित तीन लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है मामला :
दिल्ली के मयूर विहार स्थित चिल्ला में रहने वाले शोभाराम शुक्रवार की दोपहर को अपनी पत्नी सपना बेटे केशव वह पटपड़गंज निवासी अपने परिचित अरुण पंडित और उनकी पत्नी गीता शर्मा के साथ स्कार्पियो में सवार होकर दिल्ली से ब्रजघाट स्थित गंगा में वट अमावस्या पर स्नान करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव अठसैनी के निकट पहुंचे तो दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार मध्य गंग नहर की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में लटक गई।
राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला :
हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोककर सड़क किनारे खड़े करते हुए मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पटपड़गंज के रहने वाले अरुण पंडित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शोभाराम शर्मा, उनकी पत्नी सपना, बेटे केशव की गंभीर दशा को देखते हुए मेरठ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी :
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि घटना में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि शेष घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।