Accident News Khabarwala 24 Hapur Crime News:(गौरव शर्मा) देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित पुराना टोल के पास धान से भरे एक ट्रक का टायर फटने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Accident News )
बाबूगढ़ छावनी के रहने वाले पारस, रचित और राजा तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हापुड़ की रामलीला देखने के लिए आ रहे थे। जब वह काली नदी पर स्थित पुराने टोल पर पहुंचे तो गढ़ से हापुड़ की ओर से धान से भरा ट्रक आ रहा था। अचानक से ट्रक का टायर फट गया। परिणामस्वरूप ट्रक पलट गया और बाइक सवार तीनों युवक उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नगर के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। तब तक पारस की मौत हो चुकी थी। जबकि रचित और राजा की हालत गंभीर बनी हुई है।
पारस की मौत से परिवार में मचा कोहराम (Accident News )
सड़क हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के घरवालों को दी। जैसे ही सूचना परिजनों को मिली तो वहां कोहराम मच गया। मृतक युवक की मां रोते-रोते बेहोश हो गई। किसी प्रकार के परिवार के अन्य लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई (Accident News )
देहात थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था। क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटाकर यातायात खोल दिया गया। मृतक के परिवार के लोगों की तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है।