Accident News Khabarwala 24 News Hapur:थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे -9 किनारे स्थित पंचायत घर के सामने शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बक्सर निवासी परवेज मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह गांव में स्थित दिल्ली-लखनऊ -9 हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा था।तभी ट्रक की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
