Khabarwala24 News Hapur : Accident यूपी के जनपद हापु़ड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इमटौरी व नेशनल हाइवे-9 स्थित रामपुर कट पर हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में जीजा साले सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने एक ट्रक व कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला (Accident)
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर के मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी संदीप अपने दो बच्चों के साथ सोमवार की देर रात बाइक से ब्रजथानपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव इमटौरी के पास पहुंचे तो ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में संदीप गंभीर रुप से घायल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
कैंटर से टकराई बाइक (Accident)
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 9 स्थित रामपुर कट के पास मंगलवार सुबह जितेंद्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बाबूगढ़ अपने साले अमित निवासी कुराना थाना सिंभावली के साथ बाइक से पिलखुवा स्थित फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक हाइवे पर खराब खड़े कैंटर में टकरा गई। इसमें जितेंद्र व अमित घायल हो गए। जितेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या कहती है पुलिस (Accident)
पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
