Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: नगर पालिका परिषद के वार्ड नौ से सभासद विकास दयाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपा है। जिसमें वार्ड के क्षेत्रफल और आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कराने की मांग की है।
सभासद विकास दयाल ने अधिशासी अधिकारी से सफाई कर्मचारी की तैनाती को लेकर नई लिस्ट को क्षेत्र व आबादी के हिसाब से आवंटित करने की मांग की है । उन्होंने पत्र में कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों की संशोधित लिस्ट जारी की गई है । जिसमें सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए आबादी के हिसाब से कर्मचारियों का आवंटन होना चाहिए था, लेकिन वार्ड में वोटों के आधार पर कर्मचारियों का आवंटन न केवल सफाई व्यवस्था को चौपट करेगा अपितु वार्ड में संचारी रोगों को फलने फूलने का पूरा मौका देगा।
सभासद ने कहा कि जनगणना 2011 के अनुसार 10000 आबादी पर 28 कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए, लेकिन नगर पालिका परिषद में कुल कर्मचारी की तैनाती और आबादी के हिसाब का तालमेल नहीं बनता दिखाई दे रहा है । वार्ड नंबर 9 में लगभग 15000 लोग निवास करते हैं। लेकिन मौजूदा कर्मचारी लिस्ट से चार सफाई कर्मचारी हैं। एेसे में संचारी रोगों को कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को सफाई को लेकर दिक्कत न हो।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने कहा की इस ओर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा। संचारी रोग रोकथाम अभियान जारी रखेंगे।