Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ में संभल कल्किपीठाधीश्वर एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि देश में होने वाला आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव मुद्दों का नहीं बल्कि चेहरे का चुनाव है। आज देश में भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसे ताकतवर व्यक्तित्व वाला चेहरा है। जिन्हें हराने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों को मिलकर हर लोकसभा में अपना एक प्रत्याशी उतरना होगा। लेकिन पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव मध्यप्रदेश में कांग्रेस को हराने का काम कर रहे हैं। यहां कांग्रेस हारी तो भाजपा जीत जाएगी। यह बातें कल्किपीठाधीश्वर एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को श्री कल्किपीठ प्रबंध समिति के सदस्य मरगूब त्यागी के बुलंदशहर रोड सामिया गार्डन स्तिथ निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।
कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प : Acharya Pramod Krishnam
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को मिलाने से पहले नेताओं को अपने दिलों को मिलाना होगा। लेकिन यहां सभी दल केवल अपने-अपने स्वार्थ को आगे रखकर चलने का कार्य कर रहे है। इंडिया गठबंधन में शामिल देश की सभी क्षेत्रीय दल अपना बड़ा दिल दिखाते हुए भाजपा को हारने के लिए केवल कांग्रेस को ही देश में भाजपा का विकल्प बनने का अवसर दें। उन्होंने सभी दलों से नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस के राहुल गांधी, मालिकार्जुन खारगे व प्रियंका गांधी को चेहरा बनाने की मांग की। क्योंकि कांग्रेस ही पूरे देश में भाजपा के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने का साहसी कार्य कर रही है।
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती व अससुद्दीन ओवैसी से भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने की पुरजोर अपील की। उन्होंने 19-23 नवम्बर तक संभल में आयोजित होने वाले श्री कल्कि महोत्सव का श्री कल्किपीठ प्रबंध समिति के सदस्य मरगूब त्यागी को निमंत्रण भी दिया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा बंदूक वाले, अखिल भारत वर्षीय ब्राहमम महासभा के अध्यक्ष डा.करुण शर्मा, बोबी पाठक,कद्दूस, ईरशान कुरैशी, डा.परवेज, मंसूर खान, कारी मसूद हुसैन, जब्बार चौधरी, अयान त्यागी, कादिर त्यागी, फरियाद त्यागी आदि मौजूद थे।