Khabarwala24 News Pilkhuwa :भाकियू (असली) के कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर धरना देकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान टोल प्लाजा के निकल रहे वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाकियू नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
भाकियू के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी और हापुड़ जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना के नेतृत्व में रविवार दोपहर दर्जनों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पैदल पहुंचे। उन्होने टोल प्लाज कर्मी कर कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने, संगठन से जुड़े लोगों की गाडिय़ों से टोल शुल्क वसूले, बिना फास्टैग वाहनों से दो गुना शुल्क जबरन वसूलने समेत अन्य आरोप लगाते हुए धरना देकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
टोल कर्मियों ने किसान नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्लाजा प्रबंधक को मौके पर बुलाने और आरोपी टोल कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग पर अडे रहे। इस दौरान कई बार टोल कर्मियों और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झौंक भी देखने को मिली। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी और टोल प्रबंधक ने आक्रोशित किसाने नेताओं को समझा-बुझाकर और आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
