Khabarwala24 News Mumbai : Adah Sharma बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (THE Kerala Story) की सक्सेस से काफी खुश हैं। हालांकि, सफलता के साथ-साथ अदा को आजकल कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसके बाद अदा को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इंस्टाग्राम पर लीक हुई डिटेल :
अदा Adah Sharma की ये डिटेल झामुंडा_बोल्ते नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इंस्टाग्राम पर लीक की है। इसके साथ ही इस यूजर ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है। हालांकि जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया वो डीएक्टिवेट हो गया है। लेकिन उसकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसपर कई लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए है। इसके साथ ही एक्ट्रेस Adah Sharma के फैंस मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।
Adah Sharma किस फिल्म में श्रेयस के साथ दिखेंगी :
Adah Sharma द केरला स्टोरी के बाद अब ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में अदा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी। आपको बता दें कि अदा और श्रेयस की ये फिल्म विवादित इंटरनेट गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर आधारित है.। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अदा ने कहा था कि, पहले भी मैं ‘कमांडो’ में पुलिस की भूमिका निभा चुकी हूं. लेकिन इस फिल्म की कॉप थोड़ी अलग है।
अदा की एक्टिंग को लोगों ने खूब किया पंसद :
वहीं बात करें द केरला स्टोरी की तो ये फिल्म उन बेबस महिलाओं की कहानी दिखाती है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती करवाया जाता है. इस फिल्म में Adah Sharma की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है।