Khabarwala24 News New Delhi: Adani Total Gas Limited (ATGL) ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है। इससे जनता को काफी राहत मिलेगी। CNG-PNG की संशोधित दरें आठ अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।
अब हर महीने कीमतों का होगा निर्धारण
Adani Total Gas की CNG और PNG के दाम में कटौती की घोषणा केंद्र सरकार के घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के एलान के एक दिन बाद आई है। माना जा रहा है कि मूल्य तय करने की नई प्रणाली से सीएनजी और पीएनजी की लागत कम होगी। इससे सीएनजी व पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे। नए फॉर्मूले के मुताबिक, CNG-PNG की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी तक सीएनजी-पीएनजी की दरें हर छह महीने में तय होती थीं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की नीति के अनुरूप, Adani Total Gas ने भारत सरकार के नए गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले का पालन करते हुए CNG और PNG उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस प्रकार पेट्रोल की कीमतों की तुलना में सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40 प्रतिशत से अधिक की बचत और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की बचत दी जाएगी।
गेल इंडिया ने भी कटौती की घोषणा की
वहीं, गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी अपने लाइसेंस वाले क्षेत्र में सीएनजी के खुदरा मूल्य में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी के खुदरा मूल्य में पांच रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की है।