Thursday, November 21, 2024

अपर जिलाधिकारी ने सड़कों का किया निरीक्षण, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए हैं सड़क निर्माण के प्रस्ताव

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Pilkhuwa (Hapur) : केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह द्वारा नगर की सड़कों के निर्माण के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजे गए थे। प्रस्ताव के बाद बुधवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए जब वह शैलेष फार्म में पहुंचे तो सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर कराने के निर्देश दिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर पिलखुवा नगर क्षेत्र से जुड़ी बीस सड़कों को बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। इन सड़कों का निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी पिलखुवा पहुंचे औऱ सड़कों का निरीक्षण किया। शैलेष फार्म में पहुंचने पर उन्होंने पार्क का भी निरीक्षण किया, वहां की स्थिति खराब देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कालोनीवासियों ने कालोनी में बिजली के खंभे न होने, सड़कों पर जलभराव की समस्या से अवगत कराया। अपर जिलधिकारी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इन सड़कों का दिया है प्रस्ताव

मोहल्ला कृष्ण गंज में डाक्टर श्याम कुमार मित्तल के मकान से प्रवेश सैनी के मकान तक, बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग से दीनदयाल तायल के मकान तक, मोहल्ला छिप्पीवाड़ा में रज्जो प्रजापति के मकान से महीपाल और दिनेश चंद मित्तल के मकान से मूलचंद गर्ग के मकान तक, वैष्णो कालोनी में प्रदीप अग्रवाल के मकान से जगमोहन सिसोदिया के मकान तक, माहेश्वरी कालोनी में एचडीएफसी से बृजभूषण के मकान तक, खेड़ा मार्केट रोड पर विजयपाल के मकान से पिंटू राणा के मकान तक, रजनी विहार में ललित सैन के मकान से सिखेड़ा रोड और रामकुमार के मकान से मदनपाल के मकान तक, राष्ट्रीय राजमार्ग से परतापुूर फाटक तक, मोहल्ला छिद्दापुरी में शिव मंदिर से बड़ौदा वालों के मकान तक, मोहल्ला अशोक नगर में बिट्टू लाला के मकान से भारत मास्टर के मकान तक, मोहल्ला अशोक नगर में लच्छी के कारखाने से सतीश गिरजा के मकान तक, जगराज सिंह कालोनी में दुष्यंत शर्मा के मकान से गोलू के मकान तक, सर्वोदय नगर कालोनी में राष्ट्रीय राजमार्ग से पुनीत की दुकान, महेश चंद सैनी के मकान से रामसरन पुरी के मकान तक, चौधरी समरपाल के मकान से प्रधानाचार्य मदन पाल के मकान तक, मोहल्ला आर्य नगर में यादराम कोली के मकान से मुकेश प्रजापति के मकान तक, उमेश नर्सिंग होम से सुभाष गहलौत के मकान तक तथा मोहल्ला गड़ी में कृष्ण गोपाल टांक के मकान से अंकित के मकान तक की सड़क बनाने के प्रस्ताव दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने सड़कों का किया निरीक्षण, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए हैं सड़क निर्माण के प्रस्ताव अपर जिलाधिकारी ने सड़कों का किया निरीक्षण, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए हैं सड़क निर्माण के प्रस्ताव अपर जिलाधिकारी ने सड़कों का किया निरीक्षण, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिए हैं सड़क निर्माण के प्रस्ताव

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!