Wednesday, March 12, 2025

Aditya Singh Rajput Death: बाथरूम में मिला Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम का शव

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Aditya Singh Rajput DeathKhabarwala24News : एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया है। संदिग्ध हालात में उनका शव मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरूम में मिला है। एक्टर के दोस्त ने सबसे पहले उनके शव को बाथरूम में देखा, वह तुरंत ही नीचे आए और बिल्डिंग के वॉचमैन को लेकर ऊपर पहुंचे।इसके बाद दोस्त और सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आदित्य सिंह राजपूत की सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है कि वह पिछली रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।

Aditya Singh Rajput Death: बाथरूम में मिला Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम का शव

कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में किया था लॉन्च

Aditya Singh Rajput आदित्य सिंह राजपूत ने बतौर मॉडल अपने कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ टीवी शो और फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ब्रांड पाॅप कल्चर शुरू किया और कास्टिंग डायरेक्टर भी काम करते रहे। इस ब्रांड के तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे। उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था।

दिल्ली के रहने वाले Aditya Singh Rajput आदित्य सिंह ने क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में भी काम किया था। वह लगभग 300 विज्ञापनों का हिस्सा थे और उन्होंने स्प्लिट्सविला 9 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया और लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज़ सीज़न 9, बैड बॉय सीज़न 4 और अन्य जैसे टीवी प्रोजेक्ट किए थे।

मात्र 17 साल की उम्र में शुरू किया था करियर

Aditya Singh Rajput आदित्य सिंह राजपूत का जन्‍म दिल्‍ली में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी है। आदित्या के परिवार में माता पिता के अलावा एक बड़ी बहन भी हैं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने ऋतिक रोशन और सौरव गांगुली के साथ हीरेो होंडा के लिए विज्ञापन किया है। वेब सीरीज गंदी बात में भी आदित्य ने काम किया था। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी। आदित्य ने छोटी सी उम्र में काफी नाम कमा लिया था। एक्टर की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

Aditya Singh Rajput Death: बाथरूम में मिला Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम का शव Aditya Singh Rajput Death: बाथरूम में मिला Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम का शव Aditya Singh Rajput Death: बाथरूम में मिला Splitsvilla फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम का शव

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles