Khabarwala24 News Hapur : Nikay Chunav नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। चुनाव में विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। वहीं नगर पालिका हापुड़ के वार्ड संख्या 23 से महज 22 साल के आदित्य सूद ने शानदार जीत हासिल की।
आदित्य की आयु मात्र 22 वर्ष की है। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के सबसे कम आयु के सभासद बनेंगे। युवा चेहरा आदित्य को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतारा था। आदित्य ने 1075 मतों से जीत हासिल की।
एलएलबी का छात्र है आदित्य
आदित्य ने एलएलबी का छात्र है और गोल मार्केट निवासी भगत सिंह का पुत्र है। आदित्य का छोटा भाई शुभम भी एलएलबी कर रहा है।
मासूम चेहरा देख मतदाताओं ने भर दी मत पेटिया
मात्र 22 वर्षीय आदित्य का मासूम चेहरा देखकर वार्ड 23 के मतदाताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान उसे आश्वासन दिया कि वह उसे जीत दिलाएं । मतदाताओं ने आदित्य पर विश्वास कर भारी मतों से जीताकर नगर पालिका में भेज दिया।
न वार्ड का रहने वाला, न ही वोट, फिर भी फहराया परचम
आदित्य सूद नगर के गोल मार्केट के रहने वाले हैं। वार्ड संख्या 23 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर आदित्य को भाजपा ने इस वार्ड में चुनाव मैदान में उतारा। खास बात यह है कि इस वार्ड में न तो आदित्य की वोट है। वह वार्ड के लिए बहुत नया था। लेकिन इस वार्ड के सभी दिग्गजों ने आदित्य को आशीर्वाद देकर चुनाव जिताया