Monday, December 23, 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला, 20 मार्च को हापुड़ हैं प्रस्तावित कार्यक्रम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 20 मार्च को जनपद में आगमन का संभावित कार्यक्रम है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शहर में युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था चल रही है। मेरठ, दिल्ली रोड पर डिवाइडर पर पेंटिग का कार्य तेजी से चल रहा है। राज्यपाल दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कालेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करेगी।

कई कार्यक्रमों में राज्यपाल लेंगी भाग

राज्यपाल आगमन के अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, 20 मार्च को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वह स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण करने के बाद कलक्ट्रेट में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। इसके बाद से पिलखुवा जाकर यहां एक फैक्टरी का निरीक्षण करेंगी। जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकती हैं। कार्यक्रम के चलते राज्यपाल के आगमन रुट मेरठ और दिल्ली रोड स्थित डिवाइडरों पर पेंट का कार्य शुरू हो गया हैं। प्रकाश व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता ऊर्जा निगम, सड़कों को दूषित करने की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग को सौपी गई है।

District Magistrate Prana Sharma inspecting SSV College
District Magistrate Prana Sharma inspecting SSV College

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने एसएसवी कालेज, पिलखुवा में टैक्सटाइल सेंटर, जिला अस्पताल आदि स्थानों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसएसवी कालेज की प्रबंधक समिति के मंत्री अमित अग्रवाल जौनी (छावनी वाले), उप प्रधान प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद थे।

मजिस्ट्रेट तैनात किए

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को हापुड़ में होंगी। उनके दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। शनिवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने उनके कार्यक्रम के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी। जिलाधिकारी की ओर से नौ मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 14 अन्य विभागों के अधिकारियों को भी उनकी व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को भी अधिकारी उनके दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे गए।

यह है संभावित कार्यक्रम

राज्यपाल सोमवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचेगी। यहां अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों के लिए बनी स्पेशल केयर यूनिट(एमएनसीयू) का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद 11.30 बजे बाबूगढ़ स्थित कैंट में लंच करेंगी। दोपहर 1.30 बजे एसएसवी कॉलेज में सोलर पैनल सिस्टम और बायोमैट्रिक सिस्टम का उद्घाटन करेंगी। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी अधिकारिक कार्यक्रम के आने का इंतजार कर रहे हैं। संभावित कार्यक्रम को ध्यान में रख तैयारी की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी

राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा का फ्रुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। सुरक्षा एेसी मजबूत होगी की परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। कार्यक्रम स्थल से लेकर अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पार्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथा साथ पुलिसकर्मी और पीएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी।

sda
sda

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles