Khabarwala 24 News Muzaffarnagar : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का घेराव किया। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज समेत अधिवक्ताओं पर हमले को लेकर नाराजगी व्यक्त की। दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
आपको बता दें कि चार दिन पहले हापुड़ में आंदोलनरत अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल हो गए थे। शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डाक्टर संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला पंचायत सभागार में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में वी पैक्स सदस्यता अभियान को लेकर एकत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर जिला पंचायत सभागार से वापस लौट रहे । दोनों मंत्रियों का अधिवक्ताओं ने घेराव किया। स्थानीय अधिवक्ताओं ने दोनों मंत्रियों के सामने लाठीचार्ज और पुलिस उत्पीड़न का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि वह अधिवक्ता समाज का सम्मान करते हैं। लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का अहम किरदार रहता है। उन्होंने कहा कि है यह वर्ग कानून का तो जानकार है ही, समाज में प्रबुद्ध वर्ग भी है। उन्होंने मौजूद अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में शासन और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कराएंगे। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वह लोग अधिवक्ता समाज के साथ हैं।