Khabarwala 24 News New Delhi : Affordable 5G Smartphone iQoo Z9 कंपनी इस किफायती 5G स्मार्टफोन पर शानदार डील दे रही है। अब स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक की छूट और कुछ अन्य ऑफर्स पाने का मौका है। इसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। iQoo Z9 में 1,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है और धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटेड है। यहां हम इस स्मार्टफोन को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदने के मौके के बारे में बता रहे हैं…
iQoo Z9 डिस्काउंट ऑफर (Affordable 5G Smartphone)
iQOO Z9 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर इसकी लॉन्च कीमत यानी 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च प्राइस पर ही लिस्ट किया गया है, यानी 21,999 रुपये। हालांकि, यह डील बैंक ऑफर के तौर पर उपलब्ध है।
24 जून से 27 जून तक वैलिड (Affordable 5G Smartphone)
अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक या HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो उन्हें 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर दोनों वेरिएंट पर लागू है और फुल स्वाइप और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है। iQoo की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर 24 जून से 27 जून तक वैलिड है। iQoo Z9 को ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
iQoo Z9 के स्पेसिफिकेशन (Affordable 5G Smartphone)
iQoo Z9 में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन IP54-सर्टिफाइड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। Z9 में 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस वाला डुअल रियर सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (Affordable 5G Smartphone)
iQoo Z9 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप मिलती है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे Android 14 पर आधारित OriginOS 4 के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।