Thursday, March 13, 2025

22 Year 2 Batters टी-20 वर्ल्‍डकप में धूम मचा रहे अफगानिस्‍तान के सबसे युवा 22 साल के 2 बैटर, 2 शतकीय साझेदारी और उलटफेर…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 22 Year 2 Batters अफगानिस्‍तान के रहमनुल्‍लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की बैटिंग में गजब की मैच्‍युरिटी है। दोनों की उम्र महज 22 वर्ष है लेकिन इस विश्‍व क्रिकेट की यह संभवत:सबसे युवा ओपनर जोड़ी है। हालात के अनुसार बैटिंग की ‘टोन’ सेट करने में दोनों माहिर हैं। टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में जहां ज्‍यादातर दिग्‍गज संघर्ष करते नजर आए हैं। इन दोनों का बल्‍ला जमकर रन बना रहा है। अफगानिस्‍तान ने अबतक अपने तीनों मैच जीतते हुए सुपर 8 में स्‍थान बना लिया है और इस प्रदर्शन में ओपनर जोड़ी का खास योगदान है। अफगान टीम ने अपने तीसरे मैच में पापुआ न्‍यू गिनी को आसानी से 7 विकेट से शिकस्‍त दी।

154 रन की अबतक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप शामिल (22 Year 2 Batters)

गुरबाज और जादरान मौजूदा टूर्नामेंट के टॉप-5 बैटरों में हैं। विकेटकीपर बैटर गुरबाज ने 3 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 167 रन (औसत 55.66,स्‍ट्राइक रेट 154.62) बनाए हैं तो जादरान 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 114 रन (औसत 38,स्‍ट्राइक रेट 153.33) बना चुके हैं और सूची में चौथे नंबर पर हैं। अबतक की 154 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (बनाम उगांडा) शामिल है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी 103 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।

अंडर-16 व अंडर-19 लेवल से ओपनिंग करते आ रहे (22 Year 2 Batters)

पिछले वर्ष के वनडे वर्ल्‍डकप 2023 के बाद टी20 वर्ल्‍डकप में भी दोनों का शानदार प्रदर्शन इनके सुनहरे भविष्‍य का संकेत है। अफगानिस्‍तान के इन दोनों ओपनरों के बीच इस शानदार ‘ट्यूनिंग’ के खास कारण हैं। दोनों अफगानिस्‍तान के एक ही गांव से आते हैं और एक-दूसरे के खेल को अच्‍छी तरह से समझते हैं। गुरबाज ने इंटरव्‍यू में कहा था, ‘हम दोनों का हेयरकट एक जैसा है। हम एक क्‍लब से खेलते हैं। अंडर-16 और अंडर-19 लेवल से ओपनिंग करते आ रहे हैं।

अबतक दो शतकीय साझेदारी कर चुके ओपनिंग बैटर (22 Year 2 Batters)

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के अनईवन बाउंस वाले धीमे विकेट पर रन बनाना आसान नहीं है। विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्‍गज भी इन पर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन गुरबाज-जादरान ने अब तक यहां अच्‍छे स्‍ट्राइक रेट और औसत से रन बनाए हैं। बॉलरों के बैटर के वर्चस्‍व के बीच टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अब तक 4 शतकीय साझेदारियां हुई हैं। इसमें से 2 इस अफगान जोड़ी के नाम पर हैं। हालांकि पापुआ न्‍यू गिनी के खिलाफ मैच में ये दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके।

न्‍यूजीलैंड को पटखनी दे चुकी है अफगानिस्तान की टीम (22 Year 2 Batters)

न्‍यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अफगानिस्‍तान की प्रभावशाली जीत टी20 फॉर्मेट में इसके बढ़ रहे रुतबे को दर्शाता है। बता दें, गुरबाज का यह तीसरा टी20 वर्ल्‍डकप है। 2021 के अपने पहले टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 5 मैचों में 85 और 2022 में तीन मैचों में 68 रन बनाए थे। दूसरी ओर जादरान ने 2022 में अपने पहले वर्ल्‍डकप के तीन मैचों में 80 रन बनाए थे।

2010 से ही टी20 वर्ल्‍डकप खेल रही है अफगान टीम (22 Year 2 Batters)

अफगानिस्‍तान टीम की बात करें तो यह 2010 से टी20 वर्ल्‍डकप का हिस्‍सा है और 7वां वर्ल्‍डकप खेल रही है। मौजूदा टूर्नामेंट में राशिद खान की टीम ने अब तक के प्रदर्शन से सुपर 8 से भी आगे बढ़ने की उम्‍मीद जगाई है लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह दिग्‍गज टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन बरकरार रखे। अफगानिस्‍तान टीम ने टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक 25 मैच खेले हैं जिसमें से 10 में उसे जीत हासिल हुई है जबकि 15 में हार।

वनडे वर्ल्‍डकप 2023 में भी दोनों ने दिखाई है चमक (22 Year 2 Batters)

टी20 वर्ल्‍डकप के इस प्रदर्शन से पहले, 2023 के वनडे वर्ल्‍डकप में भी गुरबाज और जादरान धमाल मचा चुके हैं। भारत में हुए इस वर्ल्‍डकप के 9 मैचों में 376 रनों के साथ जादरान, अफगानिस्‍तान के टॉप स्‍कोरर थे। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तो उन्‍होंने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी। दूसरी ओर, गुरबाज ने 9 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 280 रन स्‍कोर किए थे। खास बात यह है कि यह रन उन्‍होंने 98.93 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles