Khabarwala 24 News New Delhi : AFMS BSc Nursing Admission मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में यदि किसी छात्रा के कम स्कोर हैं तो उसके लिए भारतीय सेना के प्रतिष्ठित संस्थान आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMS) से बीएससी नर्सिंग करने का मौका है। यह यह कोर्स चार साल का है। बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। आवेदन इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है। नीट यूजी स्कोर के आधार पर सेना के छह संस्थानों में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए 220 सीटें हैं। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, मुबंई, नई दिल्ली और लखनऊ में हैं।
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन की प्रक्रिया (AFMS BSc Nursing Admission)
एएफएमएस में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन नीट यूजी 2024 स्कोर, जनरल इंटेलिजेंस का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, जनरल इंग्लिश, साइकोलॉजिकल असेसमेंट और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा।
बीएससी नर्सिंग के लिए कौन करे आवेदन (AFMS BSc Nursing Admission)
बीएएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सिर्फ अविवाहित/तलाकशुदा/कानूनी तौर पर अलग हो चुकीं/विधवा महिलाएं ही कर सकती हैं। उम्मीदवारों की उम्र 1 अक्टूबर 19999 से 20 सितंबर 2007 के बीच होनी चाहिए।
बीएससी नर्सिंग के लिए शैक्षिक योग्यता (AFMS BSc Nursing Admission)
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ रेगुलर मोड में एग्रीगेट 50% मार्क्स से पास होना चाहिए। इसके अलावा नीट यूजी भी पास होना जरूरी है।
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट यूजी स्कोर (AFMS BSc Nursing Admission)
AFMS के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमशन कम नीट यूजी स्कोर पर होता है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम नीट यूजी स्कोर अनारक्षित के लिए 50 पर्सेंटाइल, ओबीसी के लिए 40 पर्सेंटाइल, एससी/एसटी के लिए 40, अनारक्षित दिव्यांग के लिए 45 पर्सेंटाइल और अन्य कैटेगरी के दिव्यांग के लिए 40 पर्सेंटाइल है।
रहना, खाना फ्री, स्टाइपेंड भी मिलेगी (AFMS BSc Nursing Admission)
AFMS में बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान फ्री राशन, रहने की फ्री जगह मिलती है। साथ ही यूनिफॉर्म भत्ता, मासिक स्टाइपेंड भी मिलता है। कोर्स पूरा होने के बाद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा। मतलब कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी पक्की है।