खबरवाला24 न्यूज हापुड़: फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को काल करके पुलिस से पूछा कि अब क्या करूं? हत्याकांड की सूचना मिलती ही पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस के आने तक आरोपित घर पर ही मौजूद रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के स्वजन को सूचना दे दी ।
पुलिस के अनुसार डबुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तम नगर में रहने वाला शिवम मूल रूप से उत्तरप्रदेश जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है। वह फरीदाबाद के नीलम चौक के पास एक फैक्ट्री में काम करता है। करीब एक साल पहले उसकी शादी मीना नाम की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव रहता था और विवाद रहने लगा।
रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवम घर पर था। दोपहर बाद उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित ने पुलिस को फोन करके हत्या की सूचना दी और पूछा की अब मैं क्या करू। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।