Khabarwala 24 News Lucknow: Airport License मुरादाबाद के बाद भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या एरपोर्ट और आजमगढ़ को भी हवाई उड़ान का लाइसेंस जारी कर दिया गया। माना जा रहा है कि जल्द ही डीजीसीए की ओर से अलीगढ़ और चित्रकूट का लाइसेंस भी जारी होगी। इसके बाद ही शासन स्तर से इन सभी स्थानों से हवाई उड़ान का शुभारंभ किया जाएगा।
मुरादाबाद को हवाई उड़ान का लाइसेंस पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद से उड़ान शुरू होने की तिथि का इंतजार है। इस बीच अयोध्या और आजमगढ़ में भी हवाई उड़ान के लिए डीजीसीए से लाइसेंस जारी कर दिया गया। इसके बाद अलीगढ़ और चित्रकूट को भी हवाई उड़ान का लाइसेंस जारी होने की आस जागी है।
मुरादाबाद से यहां से भरी जाएगी उड़ान (Airport License)
मुरादाबाद से फ्लाई बिग एयर लाइन्स 19 सीटर विमान का संचालन करेगा। मुरादाबाद से कानपुर और प्रयागराज के लिए पहले चरण में उड़ान होगी। इसी क्रम में एक साथ निर्माण के क्रम में अन्य हवाई अड्डों से भी उड़ान होनी है। माना जा रहा है जब सभी हवाई अड्डों का लाइसेंस जारी हो जाएगा तो एक साथ उद्घाटन की तिथि तय हो सकती है। हालांकि अयोध्या की उड़ान की तिथि पहले से तय कर दी गई है।
अयोध्या से 30 दिसंबर से होगी उड़ान शुरू (Airport License)
आपको बता दें कि अयोध्या में 30 दिसंबर को हवाई उड़ान का शुभारंभ होगा। इसके बाद दस जनवरी से नियमित उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथारिटी के मुरादाबाद के अधिकारियों के अनुसार दो और हवाई अड्डों के लाइसेंस डीजीसीए से जारी होने के बाद दो के लाइसेंस जल्द जारी होने की उम्मीद है। हो सकता है जल्द ही सभी की एक साथ हवाई उड़ाने के उद्घाटन की तिथि भी घोषित कर दी जाए।
![Airport License जानिए अयोध्या, मुरादाबाद के बाद अब किस जिले को भी मिला एयरपोर्ट का लाइसेंस, विमान जल्द भरेंगे उड़ान add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/11/add-1-300x234.jpg)