Khabarwala 24 News Hapur: Aganwadi Center मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अठसैनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां ऑगनबाडी केन्द्रों पर कार्यकत्री व सहायिकाओं द्वारा अपने दायित्वों के प्रति पूर्णतः लापरवाही बरती जा रही है एवं सम्बन्धित सुपरवाईजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी पर्यवेक्षण में शिथिलता बरती जा रही है। बच्चे भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल उक्त के संबंध में सम्बन्धितों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित तीन दिन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने ग्राम अठसैनी स्थित तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आंगनबाडी सहायिका उपस्थित थी। आंगनबाडी कार्यकत्री दानिश के केन्द्र पर 06 माह से 03 वर्ष तक के कुल 118 बच्चे पंजीकृत है। 03-06 वर्ष के कुल 30 बच्चें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष मात्र 05 बच्चें उपस्थित पाए गए एवं बताया गया कि 14 नये बच्चें पंजीकृत किए गए हैं जिनके सापेक्ष 08 बच्चें उपस्थित थे। बच्चों की आज की उपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं की गई थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह दिए निर्देश (Aganwadi Center)
Aganwadi Center आंगनबाडी कार्यकत्री कमलेश के केन्द्र पर 06 माह से 03 वर्ष तक के कुल 94 बच्चें पंजीकृत हैं। 03-06 वर्ष के कुल 23 बच्चें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष मात्र 02 बच्चें उपस्थित पाए गए। 5 फरवरी व 6 फरवरी की उपस्थिति पंजिका में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है।आंगनबाडी कार्यकत्री शशि के केन्द्र पर 06 माह से 03 वर्ष तक के कुल 102 बच्चें पंजीकृत हैं। 03-06 वर्ष के कुल 39 बच्चें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष मात्र 01 बच्चें उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय शशि को पोषण ट्रेकर पर फीडिंग करने के निर्देश दिए गए परन्तु उनके द्वारा मोबाईल फोन पर पोषण ट्रॅकर पर फीडिंग नहीं की जा सकी। इससे प्रतीत होता है कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रेकर पर फीडिंग करने का प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता है। सीडीओ ने जिला कार्यकम अधिकारी को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह पाई गई कमियां (Aganwadi Center)
Aganwadi Center निरीक्षण के समय अभिलेखों का रख-रखाव उचित नहीं पाया गया।बच्चों के वजन तौलने वाली मशीन भी केन्द्र पर नहीं पायी गयी। बताया गया कि ठीक कराने के लिए मशीन ए.एन.एम के पास है। बच्चों की लम्बाई नापने वाली मशीन भी टूटी पाई गई। उपस्थित बच्चों से बेसिक जानकारी जैसे-गिनती बुलवाना, अक्षरों का ज्ञान आदि पूछे गये परन्तु बच्चों द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। ऑगनबाडी केन्द्रों पर हॉट कुक्कड फूड नहीं बन रहा है।
ऑगनबाडी केन्द्रों पर अभी तक बर्तन की उपलब्धता नहीं की गयी है। खण्ड विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर इस संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।