Khabarwala 24 News Hapur: Aganwadi Center मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने ग्राम अच्छेजा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कार्यकात्रियों द्वारा दायित्वों में लापरवाही बरते जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
यह मिली कमियां (Aganwadi Center)
ग्राम अच्छेजा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चार ऑगनबाडी केन्द्र संचालित किए जा रहे है। आंगनबाडी कार्यकत्री सुनीता, पुष्पा, पुष्पा एवं रेखा उपस्थित पायी गई। इन केन्द्रों कुल 101 बच्चें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय मात्र 36 बच्चे उपस्थिति पाए गए। बच्चों के वजन तौलने वाली चार मशीन हैं । किन्तु केन्द्र पर कोई मशीन नहीं पाई गई। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा मशीन घर पर बताई गई और लम्बाई नापने का यंत्र केन्द्र पर एक ही था। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा अपने दायित्वों के प्रति पूर्णतः लापरवाही बरती जा रही है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त करें एवं अपनी आख्या सहित तीन दिन में प्रस्तुत करें।
बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराएं (Aganwadi Center)
प्राथमिक विद्यालय अच्छेजा में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए कि वह अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित करें एवं बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराए।