Khabarwala24 NewsHapur: अग्रवाल महासभा के चुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। इस चुनाव में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक 3854 मतदाताओं ने मतदान किया। केंद्र के बाहर दोनों गुटों के भारी संख्या में समर्थक जमा रहे। सोमवार को मतगणना होगी।
अग्रवाल महासभा के चुनाव में छह पदों 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रधान पद पर चार प्रत्याशी हैं, जिसमें दो गुटों से और दो निर्दलीय हैं। इस चुनाव में कुल 4671 मतदाता थे, सुबह आठ बजे से ही एसएसवी कॉलेज के बाहर दोनों गुटों के भारी संख्या में समर्थक पहुंच गए। प्रत्याशी अंतिम दौर तक मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डलवाने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मतदान किया। शाम पांच बजे तक 82.50 फीसदी मत पड़े।

चुनाव अधिकारी प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सोमवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। कॉलेज के सैंट्रल हॉल में सदस्यों और लाइब्रेरी हॉल में पदाधिकारियों के मतों की गणना होगी। मतगणना के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।
-लेखा निरीक्षक पद पर निर्वारोध चुने जा चुके हैं एडवोकेट विवेक-
अग्रवाल महासभा के चुनाव में लेखा निरीक्षक के पद पर एडवोकेट विवेक अग्रवाल को पहले ही निर्वारोध चुना जा चुका है। इस पद पर सिर्फ एक ही नामांकन किया गया था। सभी ने उन्हें बधाई दी।
चुनाव मैदान में यह हैं प्रत्याशी –
प्रधान पद पर विजेंद्र कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार पिल्लू, ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय गर्ग, उप प्रधान पद पर भारत भूषण गर्ग, संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता, अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल, डॉ.अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल, विमेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग, हिमांशु जैन।

कार्यकारिणी पद के लिए अमित गोयल सिम्पल, अनमोल गुप्ता, आशीष मित्तल, दीपक बंसल, गोपाल जिंदल, कीर्ति आजाद, मधुर कंसल, मनीष सिंहल, मनोज गुप्ता, मोहित बंसल, मुदित गोयल, मुदित मोहन अग्रवाल, आरके गुप्ता, राहुल बंसल, राहुल कंसल, रोहित गर्ग, संतोष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सौरभ मित्तल, शुभम अग्रवाल, शुभम गुप्ता, वरूण अग्रवाल।