Khabarwala24NewsHapur (Crime News):अग्रवाल महासभा (Aggarwal Mahasabha Election) के चुनाव को लेकर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान है। मतदान से ठीक एक दिन पहले शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन दोनों गुटों के प्रत्याशी दिन भर मतदाताओं से जनसंपर्क करने में जुटे रहे। प्रयास किया जा रहा था कि सभी मतदाताओं से संपर्क किया जा सके। हर कोई एक एक मत के लिए कड़ी मशक्कत करता दिख रहा था। वहीं दोनों गुटों के कार्यालयों में दिग्गज रविवार मतदान को लेकर रणनीति बनाने में जुटे रहे। दोनों गुटों के प्रत्याशियों इसी प्रयास में हैं कि किसी तरह उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो सकें, ताकि वह जीत का सेहरा पहन सकें।
मतदान के लिए तैयारी हुई पूरी
एसएसवी डिग्री कालेज के प्राचार्य और चुनाव अधिकारी डाक्टर नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि अग्रवाल महासभा Aggarwal Mahasabha का चुनाव शहर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बार के चुनाव को लेकर खास तैयारी की गई है। कुल 13 बूथ चुनाव के लिए बनाए गए हैं। बूथों की देखरेख के लिए बूथ प्रभारी, सहायक बूथ प्रभारी, बूथ सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी को बूथ सहायक बनाया गया है। अग्रवाल महासभा के चुनाव में कुल 4761 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से 134 मृत हो गए हैं। मतदान करने के लिए अग्रवाल महासभा का आइडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा। हर बूथ पर चार चैंबर बनाए गए हैं। इसलिए बूथों पर सिर्फ चार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सुबह आठ बजे से शुरू होकर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। सोमवार को सुबह आठ बजे से ही मतगणना होगी। कालेज परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है।

दोनों गुटों में कड़ी होगी टक्कर
दूसरी ओर, इस अग्रवाल महासभा में अग्रबंधु सेवा ग्रुप और अग्रवंशी सेवा ग्रुप के बीच कड़ी टक्कर होगी। प्रधान पद पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय गर्ग, बिजेंद्र गर्ग, वीरेंद्र कुमार पिल्लू के बीच टक्कर होगी। उपप्रधान पद पर भारत भूषण गोयल और संजय अग्रवाल, मंत्री पद के लिए सुधीर गुप्ता और अंकुर कंसल, उप मंत्री के लिए हिमांशू गोयल मोनू और डाक्टर अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुज गोयल और विमेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष पद के लिए नवीन गर्ग और हिमांशु जैन के बीच टक्कर होगी। इसके अलावा दोनों ही गुट से 20 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी वोट डाली जाएंगी।
सुरक्षा के रहंगे कड़े प्रबंध
चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग के लिए दिल्ली रोड पर जाम न लगे, इसके लिए यातायात पुलिस की भी मदद ली जाएगी। वाहनों के लिए एसएसवी इंटर कालेज में पार्किंग बनाई गई है।