Khabarwala 24 News Hapur: Aggarwal Mahasabha ए ज़िन्दगी.एतराज ना कर बस ये मुमकिन कर दे…मेरे नाम फिर से बचपन के कुछ दिन कर दे…। इन पक्तियों को को चरितार्थ करने के लिए अग्रवाल महासभा महिला मंच हापुड़ की महिलाओं द्वारा एक आउट डोर मीटिंग का आयोजन नोएडा स्थित चौकी धानी रेसार्ट में
जीवऩ के तामझाम से परे कुछ पल दोस्तों के साथ बिताए। एक आपसी भाईचारे का बहनों के द्वारा एक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अपनी सांस्कृतिक विरासत देखने निकली (Aggarwal Mahasabha )
भारतवर्ष एक विविधताओं में एकता का संदेश है । विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम सभी जगह आयोजित होते रहते हैं । उसी के निमित्त महिला साथियों के साथ नोएडा टूर पर अपनी सांस्कृतिक विरासत आदि को देखने के लिए निकले । नोएडा में इस्कॉन मंदिर , चौकी हवेली, बसमें हंसते गाते , अंत्याक्षरी खेलते पहले सबने इस्कान मंदिर में प्रभु दर्शन किए।
केक काटकर मनाया जन्मदिन (Aggarwal Mahasabha )
पूनम गुप्ता, डॉ. पुष्पा गर्ग, चारु अग्रवाल, डा. शिखा अग्रवाल, बेबी जिंदल, आकांक्षा अग्रवाल, अंजु गोयल, नीति सिंघल, नीना अग्रवाल, मधु कृषक, उषा सिंघल, प्रमिला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल के जन्मदिन का केक काट कर खुशियां मनाई केक सेरेमनी का केक सभी को वितरण किया।
सभी का आभार व्यक्त किया (Aggarwal Mahasabha )
टूर की व्यवस्था रति अग्रवाल,उमा,अनु ,तनु ,अंशु, पूनम गुप्ता, प्रमिला अग्रवाल,डा.शिखा अग्रवाल ने की। सभा की प्रधान अर्चना कंसल, मंत्री स्वाति गोयल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने उत्तम व्यवस्था एवं सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।