Sunday, June 30, 2024

Agniveer Bharti 2024 एक जुलाई से बरेली में अग्निवीर भर्ती रैली, जाने क्या है पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Bareilly: Agniveer Bharti 2024 अगर आप सेना में जाकर देशसेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। यूनिट हेडक्वार्टस कोटा के तहत पहली जुलाई से बरेली में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली जाट रेजिमेंटल सेंटर में कराई जाएगी।

Agniveer Bharti 2024 बरेली के अभ्यर्थियों के लिए रैली पांच जुलाई को होगी। यह भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों व सगे भाइयों के लिए आयोजित की जाएगी।

इन पदों के लिए रैली (Agniveer Bharti 2024)

Agniveer Bharti 2024 बताया गया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर खिलाड़ी और अग्निवीर लिपिक पदों के लिए यह भर्ती रैली कराई जा रही है। रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध शहीदों व घायलों के पुत्रों व सगे भाइयों के लिए आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जांच के लिए प्रमाणपत्र व दस्तावेज लेकर सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर के जाट गेट पर पहुंचना होगा।

Agniveer Bharti 2024 सात बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण दो जुलाई से होगा, जबकि लिखित परीक्षा आठ सितंबर को कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली के भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

जानिए क्या है शेड्यूल (Agniveer Bharti 2024)

Agniveer Bharti 2024 पांच जुलाई को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए यूपी के बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपूर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलन्दषहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, जालौन, हापुड़(पंचशीलनगर), पीलीभीत, प्रतापगढ, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनोर और सम्भल के अभ्यर्थियों के लिए। आठ जुलाई को अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली तथा अग्निवीर लिपिक पद हेतु सिर्फ जाट रेजिमेंट के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!