Thursday, November 21, 2024

Agra Cyber Fraud बेटी सैक्स रैकेट में पकड़ी गई है , सुनते ही मां की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो आया सामने

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Agra: Agra Cyber Fraud साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे लगातार लोगों की जान भी जा रही है। कुछ लोग सुसाइड तक करने को तैयार हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला आगरा उत्तर प्रदेश से सामने आया है यहां एक महिला को कॉल आई कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। ये मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और कुछ देर में उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। घर में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला (Agra Cyber Fraud)

महिला के पास साइबर आपराधियों ने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अपराधियों ने धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो इसका वीडियो वायरल कर देंगे और तो और पुलिस केस भी होगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा। इससे परेशान तो होगी ही लेकिन बदनामी भी खूब होगी। यह सुनकर मां को गहरा सदमा लगा। घर में लगे सीसीटीवी में महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद लोगों भागते देखा जा सकता है।

हार्ट अटैक से हुई महिला की मौत का दावा (Agra Cyber Fraud)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद कई लोग उसके घर पहुंचे और तुरंत अस्पताल ले जानते दिखाई दे रहे हैं। घर के अन्य सदस्य भी महिला के घर पहुंचे और संभालने की कोशिश करने लगे। बताया गया कि महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

काॅल सुनकर हो गई थी परेशान (Agra Cyber Fraud)

बताया जा रहा है कि महिला एक शिक्षिका थी और वह पढ़ाती थी। मृतका के परिजनों का कहना था कि ​कॉल सुनकर मां परेशान हो गई थीं, मैंने पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। बस इतना कहा कि किसी को पैसे भेजने हैं। बार-बार पूछने पर मां ने बताया कि बहन को पुलिस ने पकड़ लिया है, वह घबराई हुई थीं और उनकी सांस फूल रही थी। परिजन ने बताया कि जब उन्होंने कॉल वाले नंबर को देखा तो पता चला कि एक भारत का है और एक पाकिस्तान का है। इससे मुझे शक हुआ और बहन से बात की और मां को समझाया कि कुछ नहीं हुआ है।

फेक काॅल की वजह से लगा सदमा (Agra Cyber Fraud)

इस घटना के बाद अचनाक मालती शर्मा की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजन का कहना है कि फेक कॉल की वजह से मां को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। आगरा पुलिस की मानें तो साइबर थाना एवं थाना जगदीशपुरा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

कैसे अपराधी बनाते हैं डिजिटल अरेस्ट का शिकार? ((Agra Cyber Fraud))

अपराधी वीडियो कॉल करते हैं और खुद को सरकारी अधिकारी बताते हैं। वे अपने शिकार पर किसी गंभीर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाते हैं। वे जिसे भी कॉल करते हैं उनपर गिरफ्तारी और जेल का डर बनाते हैं। और इससे बचने के लिए मोटी रकम की डिमांड करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें देखा गया है कि अपराधियों की धमकियों से लोग डर जाते हैं और पैसे दे देते हैं। कई लोग इस तरह के फ्रॉड के बारे में नहीं जानते हैं।

काट दें बिना कुछ सोचे-समझे फोन ((Agra Cyber Fraud))

अंजान लोगों के मन में पहला ख्याल बचने का आता है और वे मुसीबत टालने के लिए पैसा दे देते हैं। लोग सोचते हैं कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे में आपको यह समझना होगा कि अगर कभी भी आपके पास किसी अंजान नंबर से कॉल आए और आपको गिरफ्तारी की धमकी दी जाए तो घबराएं नहीं। आपको बिना कुछ सोचे-समझे फोन काट देना है।

ना ही दें अकाउंट की डिटेल, न पैसा दें ((Agra Cyber Fraud))

ज्यादातर ऐसी वीडियो कॉल पुलिस अधिकारी के नाम से आती है और प्रोफाइल फोटो में पुलिस वाले की तस्वीर लगी हो सकती है या फिर पुलिस का लोगो भी हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आप इस फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी न दें.. पैसा भी ट्रांसफर न करें. यहां आपको यह जान लेना चाहिए कि पुलिस कभी भी फोन पर आपसे पैसा नहीं मांग सकती. यह समझना बेहद जरूरी है कि डिजिटल अरेस्ट एक गंभीर अपराध है और इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!