Monday, December 23, 2024

Agra News: अंजलि मर्डर केस: प्यार में बाधा बन रही मां, प्रेमी संग मिल बेटी ने कराई मां की हत्या

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Agra News Khabarwala24 News Agra: जिस बच्ची को मां ने अपने आंचल में लाड़ प्यार से पाला। एक दिन एेसा आया बेटी ने ही अपनी मां की हत्या की योजना बना डाली। अंजलि बजाज हत्याकांड का पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे हर कोई सकते में हैं।

पुलिस ने अंजलि बजाज हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुछताछ में अंजलि की नाबालिग बेटी के कथित प्रेमी और हत्याकांड के आरोपी प्रखर गुप्ता ने पुलिस से चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने जब प्रखर से पूछताछ की तो उसने बताया कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश उसकी अपनी ही बेटी ने रची थी। बेटी ने अपनी ही मां की हत्या करवा दी।

प्रेम में रोड़ा बनी बन को ही रास्ते से हटवा दिया

जानकारी के अनुसार, अंजलि बजाज को बेटी और प्रखर के बीच कथित प्रेम संबंधों की जानकारी थी और वह बेटी को प्रखर से मिलने के लिए रोकती थी। माता-पिता अपनी बेटी पर नजर रखते थे।इसलिए अंजलि की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी प्रखर ने मां अंजलि को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुलिस ने प्रखर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं मृतक अंजलि बजाज की नाबालिग बेटी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।ष

बेटी ने बनाया मां की हत्या का प्लान

जानकारी के अनुसार, प्रेम में बाधा बन रही मां को हटाने की योजना बेटी और उसके प्रेमी ने बनाई। सबसे पहले प्रखर ने रुपए का लालच देकर गंजडुंडवारा के रहने वाले अपने जानकार को इसमें शामिल किया। फिर बेटी और प्रखर ने पूरी योजना तैयार की।

मां और पिता को बेटी ने इस तरह किया अलग

जानकारी के अनुसार, बुधवार को मृतका अंजलि की बेटी शास्त्रीपुरम से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थ। बेटी काफी देर तक घर नहीं लौटी तो मां अंजलि ने कार से बेटी की तलाश शुरू कर दी।कुछ देर बाद अंजलि के फोन पर बेटी का मैसेज आया कि मां मुझे लेने बनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ। इस बात पर अंजलि ने फोन करके अपने पति उदित बजाज को भी सिकंदरा बुला लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को अंजली की लाश मिली। वारदात को लेकर परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने हर पर गहनता से जांच की। घटना के बाद से ही प्रखर फरार था। अब पुलिस ने प्रखर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में बिताए 15 दिन

प्रखर ने पुलिस को बताया कि अकेले हत्या करता तो गड़बड़ हो सकती थी। अपने मंसूबों में सफल नहीं होने का भी डर था, इसलिए ऐसे साथी की तलाश में लग गया, जो काम भी कर दे और कोई पकड़ा भी नहीं जाए। वह अपने गांव गया। 15 दिन रुका रहा। इस दौरान शीलू मिला। वह घर में खाली बैठा था, इसलिए उससे बात की। दस हजार रुपये का लालच दिया। कहा कि स्कूल में झगड़ा हो गया है। एक युवक को सबक सिखाना है। सिर्फ हाथ-पैर तोड़ने हैं। इस पर शीलू तैयार हो गया और गांव से निकल पड़ा।

होटल में ठहरे थे दोनों

तीन जून को शीलू ट्रेन से मथुरा, फिर बस से आगरा आया। दोनों आईएसबीटी के पास एक होटल में ठहरे। दो दिन रुकने के बाद सिकंदरा स्थित होटल में आ गए। हत्या पांच जून को करने वाले थे, लेकिन रास्ते में बाइक फिसल गई। प्रखर घायल हो गया। सात जून को फिर से हत्या के लिए निकले। कारोबारी की बेटी को पार्क में भेजा। खुद वनखंडी महादेव मंदिर के पास जंगल में पहुंच गए। बेटी के व्हाट्सएप नंबर से अंजलि को लोकेशन भेजी। खुद एक-दूसरे से इंस्टाग्राम काॅल पर बात करते रहे। शीलू के मोबाइल में ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चला रहा था, उधर बेटी मां से काॅल पर बात कर रही थी।

पिता की नहीं कर पाया हत्या

पढ़ाई-लिखाई की उम्र में प्रखर किसी पेशेवर अपराधी की तरह सोच रहा था। प्रेमिका की मां की हत्या के बाद उसके पिता को भी मौत की नींद सुलाना चाहता था। लेकिन दोस्त की हिम्मत जवाब दे गई, इस कारण उसे वापस लौटना पड़ा। पुलिस भी उसकी प्लानिंग सुनकर हैरान रह गई

चाकू किया बरामद

जानकारी के अनुसार , पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ खून से सना अंगोछा और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हाई स्पीड बाइक बरामद की गई है। आरोपी और मृतक अंजली की नाबालिग बेटी फिलहाल फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles