Thursday, January 23, 2025

Agra News मां-बेटी को भारी पड़ गया यह काम, सेक्स वर्कर बताकर फोटो और नंबर किए वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Agra News Khabarwala24 News Agra : यूपी के जनपद आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को ऑनलाइन साइट से लोन लेना भारी पड़ गया। 2277रुपये के बदले 3458 रुपये चुका दिए। 3800 रुपये और मांगे गए। पैसे न देने पर व्हाट्सएप से युवती और उसकी मां के फोटो कापी किए गए। उन्हें एक अन्य महिला के साथ जोड़कर अश्लील बनाया गया। फोटो और नंबर वायरल करके उन्हें सेक्स वर्कर बता दिया गया। इसको लेकर युवती की मां ने ट्रांसयमुना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Agra News मां-बेटी को भारी पड़ गया यह काम, सेक्स वर्कर बताकर फोटो और नंबर किए वायरल
क्या है पूरा मामला

युवती की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को रुपये की जरूरत थी। बेटी ने सोशल मीडिया पर लोन नाऊ एप का विज्ञापन देखा। उसे डाउनलोड किया। सात दिन के लिए 2277 रुपये लोन लिया। लोन लेने से पहले बेटी से आधार और पैन कार्ड जमा कराए गए। बेटी को लोन चुकाने में कुछ दिन ज्यादा लग गए। एजेंट का फोन आने पर बेटी ने 3458 रुपये दो बार में जमा कर दिए। बेटी से कहा गया कि उसका लोन अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अकाउंट बंद नहीं किया गया। बेटी को फोन करके धमकाया गया। उससे कहा गया कि 3800 रुपये और जमा करने होंगे। बेटी घबरा गई। रुपये नहीं देने पर व्हाट्स एप से बेटी व उनके फोटो चुरा लिए गए। उन्हें अश्लील बनाया गया।

बेटी सदमें में, मुकदमा दर्ज

दो मोबाइल नंबर लिखकर फोटो बेटी के परिचितों को भेजे गए। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। परिचितों के फोन आने पर बेटी सदमे में आ गई और पूरी बता बताई। आरोप है कि इस दौरान लोन कंपनी के एजेंट ने कई बार फोन करके धमकाया। 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल कर दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गैलरी एक्सेस करने की न दें अनुमति

पुलिस के अनुसार इंटरनेट पर तत्काल लोन के लिए कई एप के विज्ञापन आते हैं। उनसे बचें। अपने विज्ञापन और लिंक देते हैं। आप लोन एप डाउनलोड करते हैं तो कई बातें आपसें पूछी जाती हैं। उसमें फोटो गैलरी व नंबरों की सूची एक्सेस करने की अनुमति नहीं दें।

लोन एप के जाल में न फंसे

लोन एप के जाल में फंसे लोगों के उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि लोन एप डाउनलोड किया था। एप के साथ उनके मोबाइल में सेव नंबरों की लिस्ट कंपनी पर पहुंच गई थी। लोन चुका दिया फिर भी ब्याज खत्म नहीं हो रहा था।

add Agra News मां-बेटी को भारी पड़ गया यह काम, सेक्स वर्कर बताकर फोटो और नंबर किए वायरल Agra News मां-बेटी को भारी पड़ गया यह काम, सेक्स वर्कर बताकर फोटो और नंबर किए वायरल Agra News मां-बेटी को भारी पड़ गया यह काम, सेक्स वर्कर बताकर फोटो और नंबर किए वायरल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles