खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: अग्रवाल महासभा के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए पांच मार्च को मतदान और छह मार्च को मतगणना होगी। चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चयन करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगा।
अग्रवाल महासभा के मंत्री पुनीत गर्ग ने बताया कि अग्रवाल महासभा का चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। एसएसवी डिग्री कालेज के प्रांगण में मतदान और मतगना होगी। पांच मार्च को मतदान और छह मार्च को मतगणना होगी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए एसएसवी डिग्री कालेज के प्राचार्य डाक्टर नवीन चंद सिंह को चयनित किया गया है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि सभी मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र को संस्था कार्यालय में कार्यालय सहायक से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी जल्द ही करेंगे।