Friday, December 27, 2024

पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई समझौता, अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur: अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट किए जाने के आरोप के मामले में सोमवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस मामले में दोपहर बाद अधिवक्ताओं और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिसके बाद अधिवक्ता और पुलिस कर्मियों के बीच समझौता हुआ व हड़ताल समाप्त हो गई।

अधिवक्ताओं की हुई बैठक

सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक हुई। जिसका संचालन सचिव नरेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता खुर्रम सलीम के साथ पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के कारण अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि अधिवक्ता संपूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिला बार एसोसिएशन की हड़ताल को धौलाना की अधिवक्ताओं ने भी समर्थन करते हुए सोमवार को न्यायिक कार्य नहीं किया।

क्या था मामला

उन्होंने बताया कि पांच मार्च को बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में अधिवक्ता खुर्रम सलीम के साथ पुलिस ने अभद्रता कर दी थी। विरोध करने पर पुलिस ने अधिवक्ता से मारपीट की। इतना ही नहीं अधिवक्ता को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कोतवाली में बंद कर दिया। पुलिस ने अधिवक्ता को भयभीत करने के लिए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। मामले की जानकारी पर अधिवक्ताओं का एक समूह कोतवाली पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता को छोड़ दिया था। इस घटना को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था।

पुलिस और अधिवक्ताओं के हुई बैठक

दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सुनीता सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कचहरी पहुंचे । जहां अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी। इस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एेनुल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा समेत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles