Thursday, November 21, 2024

AIIMS Delhi नए अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू करेगा एम्स, डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, संविदा पर नियुक्त होंगे सहायक प्रोफेसर भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : AIIMS Delhi एम्स ने मैदान गढ़ी में बनकर तैयार नए अस्पताल एम्स-सीएपीएफआइएमएस (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा विज्ञान संस्थान) में डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 50 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति अगले माह हो जाएगी।

AIIMS Delhi इसके अलावा संविदा पर सहायक प्रोफेसर भी नियुक्त होंगे। अक्टूबर के पहले सप्ताह में एम्स इस नए अस्पताल में ओपीडी सुविधा शुरू कर देगा। इससे अर्धसैनिक बलों के परिवारों के साथ-साथ आम लोगों को भी इलाज का एक बेहतर विकल्प मिल पाएगा। दक्षिणी दिल्ली में मैदान गढ़ी के आसपास के इलाके के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा।

2,091 करोड़ की लागत से कराया गया निर्माण (AIIMS Delhi)

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2,091 करोड़ की लागत से सीएपीएफआइएमएस का निर्माण कराया है। इस वर्ष नौ मार्च को सीएपीएफआइएमएस और एम्स के बीच हुए एक समझौते के तहत इसमें चिकित्सा सुविधाओं के संचालन की जिम्मेदारी एम्स को सौंपी गई है। इसे एम्स-सीएपीएफआइएमएस के रूप में संचालित किया जाएगा। इसमें 970 बेड होंगे।

न्यूरोलाजी सहित इन विभागों के डॉक्टर मौजूद (AIIMS Delhi)

एम्स ने इस अस्पताल में 50 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें एनेस्थीसिया, कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक, सर्जरी, इंडोक्रिनोलाजी, ईएनटी, गायनी व त्वचा रोग विभाग के डॉक्टर भी शामिल होंगे। इसके अलावा संविदा पर 233 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है।

गांधी जयंती के आसपास शुरू होगी ओपीडी (AIIMS Delhi)

इन वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। एम्स-सीएपीएफआइएमएस के प्रमुख डॉ. संजीव लालवानी ने बताया कि सहायक प्रोफेसर चरणबद्ध तरीके से नियुक्त किए जाएंगे। 15 सितंबर तक पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त कर लिए जाएंगे और पहले ओपीडी शुरू की जाएगी। गांधी जयंती के आसपास ओपीडी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!