Sunday, July 7, 2024

Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Air pollution  Khabarwala 24 News Lucknow: यूपी सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सख्त हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह फैसला एनसीआर के यूपी वाले हिस्से में प्रदूषण को लेकर दिया है। 500 वर्ग मीटर के भूखंडों पर बिना पंजीकरण निर्माण पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि निर्माण कार्य के लिए डस्ट एप पर पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश की हवा में सूक्ष्म, धूल और कार्बन के कणों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है। सड़कों पर वाहनों के धुएं के साथ यह गहरा रही है। आंखों में जलन होना शुरू हो गया है। सभी इलाकों में इसकी अधिकता है। धुंध की चादर छाई रही। ये हवाओं के खराब होने का इशारा है। कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मोदीनगर और मेरठ में एक्यूआई 300 से 450 के पार चल रहा है।

11 नवंबर से और बिगड़ सकते हैं हालात (Air pollution )

पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत 10 नवंबर से होगी। इसी दिन से आतिशबाजी चलना शुरू हो जाती है। यानि इसके अगले दिन 11 नवंबर से हवाएं खराब होना शुरू हो जाएंगी। इसके बाद छोटी और 12 नवंबर को मुख्य दीपावली है। इस दिन सबसे ज्यादा आतिशबाजी चलाई जाएगी। मतलब रात को चलाए पटाखों का धुआं कई दिनों तक छाया रहेगा। तेज हवाएं नहीं चलीं तो कई दिनों तक धुंध छाई रह सकती है।

पिछले वर्ष दीपावली पर खराब हुई थीं हवाएं (Air pollution )

पिछले साल 22 अक्तूबर को दीपावली थी। इस रात को आतिशबाजी के बाद हवाएं बेहद खराब हो गई थीं। उसके बाद करीब १० दिनों तक हवाएं बिगड़ी रहीं। हालांकि बीते साल उससे पहले के वर्षों से कुछ राहत थी। पहले वर्षों में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक था। यानि दीपावली से हफ्ते भर पहले से हवाएं खराब होना शुरू होती हैं। त्यौहार पर होने वाली आतिशबाजी से अगले 10 से 15 दिनों तक हवाओं का स्तर बेहद खराब रहता है।

सांस लेने में हो रही दिक्कत, गले में खराश (Air pollution Air pollution)

इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत सांस के रोगियों को होती है। इनके साथ टीबी के मरीजों की परेशानी भी बढ़ गई है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों को बार-बार आना पड़ रहा है। स्वस्थ लोगों के भी खराब हवाओं से गले खराब हो रहे हैं। लगातार खांसी के साथ खराश की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बुखार के साथ भी खांसी और जुकाम भी पांच से सात दिनों तक चल रहा है।

Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन Air pollution वायु प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम योगी के सख्त निर्देश, इस काम पर लगाई रोक, डस्ट एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!