AIR Pollution Khabarwala 24 News New Delhi:हल्की वर्षा के बाद चली तेज हवा ने लोगों को दीपावली की सौगात दी है। वायु गुणवत्ता में सुधार हो गया है और प्रदूषण का स्तर मानकों के आसपास पहुंच गया है। इसके साथ ही तापमान में भी कमी आनी शुरू हो गई है। दीपावली से पहले प्रदूषण की अनियंत्रित स्तर काबू में है। अब हवा की सेहत दीपावली पर पटाखे छोड़ने पर निर्भर करेगी। यदि पटाखे नहीं चलाए जाते हैं तो दीपावली के बाद लोगों को सांसों के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। रविवार सुबह को जनपद के एक्यूआई 130 रहा।
गैस चैंबर बना हुआ था जनपद (AIR Pollution)
जिले में प्रदूषण का मानक बेकाबू हो गया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ ही पीएम-10 और पीएम- 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर पर था। सांसों पर संकट की स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ रहा था। लोगों को सांसों क से संबंधित बीमारियां हो रही थीं। अस्पताल में बीमारों का पहुंचना शुरू हो गया था। ऐसे में माना जा रहा कि दीपावली पर आतिशबाजी के बाद हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाएगी।
वर्षा से मिली राहत, हवा बनी वरदान (AIR Pollution)
शुक्रवार हुई बूंदाबादी से प्रदूषण में थोड़ी कमी आई, लेकिन ज्यादा सुधार नहीं हुआ। इसी बीच शुक्रवार शाम से तेज हवा चलनी शुरू हो गई। जिसके बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से गिरना शुरू हो गया। सुबह तक हवा सामान्य हो गई। दिन में वाहनों के चलने के बाद धूल और धुआं होने से पीएम-10 और पीएम 2.5 के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी जरूरी हुई, लेकिन वायु की गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है।