Saturday, September 7, 2024

Ajab Gajab Weird News करोड़पति बनने के लिए शख्स ने किया गजब समझौता, 21 साल तक खाये सिर्फ चावल, 135 मिलियन येन की बचत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ajab Gajab Weird News आजकल एक ऐसा शख्स काफी चर्चा में है। जापान के रहने वाले एक शख्स को ढेर सारा पैसा कमाना था और जल्द से जल्द करोड़पति बनना था, जिसके लिए उसने अपने खाने-पीने से भी समझौता कर लिया। इस जापानी शख्स के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है

Ajab Gajab Weird News कि वह करीब 45 साल का है और जल्दी रिटायर होने के लिए वह अंधाधुंध पैसा बचा रहा है। यह अजीबोगरीब मामला चीन में काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात तो ये है कि वह 20 साल से भी अधिक समय तक अपनी कंपनी के हॉस्टल में रहा और इस दौरान उसने हर महीने 30 हजार येन यानी करीब 16 हजार रुपये किराया चुकाया और सभी फर्नीचर और उपकरणों के लिए खुद ही पैसे जुटाए।

मेहनत और ओवरटाइम जरिया (Ajab Gajab Weird News)

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में एक स्थिर लेकिन कठिन नौकरी मिलने के बाद अपनी बचत की रणनीति की शुरुआत की थी। जहां वह काम करता था। उस कंपनी ने कर्मचारियों को अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रेशर बनाया हुआ था। कंपनी का कहना था कि अगर आपको भविष्य की खुशी देखनी है तो यह कड़ी मेहनत और ओवरटाइम के जरिए ही मिल सकती है।

खाने-पीने की चीजों में भी बचत (Ajab Gajab Weird News)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की सालाना सैलरी करीब 5 मिलियन येन यानी करीब 27 लाख 20 हजार रुपये थी। उसने जल्द से जल्द 100 मिलियन येन बचाने और जल्दी रिटायरमेंट लेने के लिए एक रणनीति बनाई। उसने अपने खाने-पीने की चीजों में भी बचत करना शुरू कर दिया। खाने में वह सिर्फ एक कटोरा चावल, कुछ नमकीन सब्जियां ही खाता था और एनर्जी ड्रिंक पीता था, जो उसे फ्री में मिलता था।

7 करोड़ रुपये की कर ली बचत (Ajab Gajab Weird News)

कभी रात के खाने में वह सिर्फ कोला और बिस्किट ही खाता था तो कभी-कभी एनर्जी ड्रिंक पीकर ही सो जाता था। कई बार तो गर्मी के दिनों में वह अपने सहकर्मी की कार की विंडस्क्रीन पर ही कुछ न कुछ पका लिया करता था और खा लेता था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक ही कंपनी में 20 साल और 10 महीने की नौकरी के बाद उसने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उसने 135 मिलियन येन यानी 7 करोड़ रुपये से भी अधिक की बचत की है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!