Khabarwala 24 News Hapur: Ajay Bhatt जनपद हापुड़ के पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्वारा वारंट आफिसर मनबीर सिंह (अ प्रा) संयुक्त सचिव भारतीय पूर्व सैनिक संघ एवं उपाध्याक्ष जिला सैनिक बंधु हापुड़ के नेतृत्व में भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में भेंट की।
यह किया अनुरोध (Ajay Bhatt)
मनवीर सिंह ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र सौंपते हुए जनपद हापुड़ में ई सी एच एस पोलिक्लीनिक खोले जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्बारा इस विषय में सकारात्मक कार्यवाही का आशवासन दिया गया है। इसके साथ ही उनका पटका पहनाकर व प्रतीक चिंह देकर स्वागत किया गया।
यह रहे मौजूद (Ajay Bhatt)
इस अवसर पर कैप्टन राजेश चौ जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ , हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष ए आई डी सी, कैप्टन गोपीचंद एवं हवलदार आदि उपस्थित रहे।