Khabarwala 24 News New Delhi: Ajay Devgn अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 में रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विलेन का किरदार (Ajay Devgn)
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ में एक्टर रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख नेगेटिव किरदार में होंगे।
यह भी पढ़े: Singham Again बाजीराव सिंघम फिर दहाड़ता नजर आएगा , अजय देवगन का पहला धमाकेदार लुक हुआ रिलीज
राजस्थान, मुंबई और दिल्ली में होगी शूटिंग (Ajay Devgn)
रितेश देशमुख पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अजय देवगन के खिलाफ होंगे। फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते मुंबई में शुरू हुई और इसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म (Ajay Devgn)
‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।