Khabarwala 24 News New Delhi: Ajay Devgn Upcoming Films अनिल कपूर फिल्मों में धमाका करते हुए नजर आ रहे हैं। अनिल कपूर ने पिछले कुछ सालों में कई हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी हैं। ऐसे में अब उनका नाम अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ जुड़ रहा है. इतना ही नहीं फिल्म में उनका रोल किस तरह का होगा इसे लेकर भी नई जानकारी मिली है।
दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग हुई शुरू (Ajay Devgn Upcoming Films)
अजय देवगन के पास फिलहाल कई सारी फिल्में पाइपलाइन में मौजूद हैं। एक्टर लगातार अपनी एक बाद एक फिल्मों पर काम कर रहे हैं। एक तरफ जहां उनकी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगने इस साल रिलीज होने वाली है। वहीं अजय लगातार फिल्में साइन किए जा रहे हैं। हाल ही में उनकी दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म के पहले पार्ट की भी हिस्सा थीं।
अनिल कपूर और आर माधवन की भी एंट्री (Ajay Devgn Upcoming Films)
साल 2019 में अजय की दे दे प्यार दे ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। अजय और रकुल के अलावा खबर है कि इस पिक्चर में अनिल कपूर और आर माधवन की भी एंट्री हो चुकी है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की इस फिल्म की 3 जून को मुंबई में मुहूर्त पूजा हो चुकी है, साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। रकुल प्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि फेवरेट सेट पर वापसी।
क्या होगी दूसरे पार्ट की कहानी (Ajay Devgn Upcoming Films)
वहीं जब अनिल कपूर के फिल्म में होने की खबर सामने आई तो उनके रोल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। कहा जा रहा था कि दे दे प्यार दे 2 में अनिल रकुल के पिता के रोल में नजर आएंगे। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो 67 साल के अनिल कपूर पिता नहीं बल्कि प्रेमी के रोल में हैं। खबरों की मानें तो अनिल और रकुल के बीच फिल्म में रोमांस दिखाया जाएगा। एक्ट्रेस पिक्चर में अनिल कपूर और अजय देवगन दोनों के साथ रोमांस करेंगी।
दे दे प्यार दे की बात करें तो इसकी कहानी 50 साल के एक आदमी के 20 साल की उम्र की लड़की से प्यार करने की थी। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दूसरे पार्ट की कहानी क्या होगी. हालांकि अभी तक अनिल और रकुल के रोल को लेकर किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 67 साल की उम्र में अनिल कपूर को इश्क लड़ाता देखना काफी मजेदार होने वाला है।