Friday, September 20, 2024

Ajinkya Rahane Half Century थमे नहीं थम रहा अजिंक्य रहाणे का प्रचंड, बेहतरीन पारी से टीम पहुंची सेमीफाइनल में

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ajinkya Rahane Half Century अजिंक्य रहाणे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और लियम ट्रेवैसकिस के अर्धशतकों की मदद से लीसेस्टरशायर ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हैंपशायर को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गत विजेता लीसेस्टरशायर की टीम मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। वह अब अपना खिताब बनाने से महज दो कदम दूर है। रविवार को पहले सेमीफाइनल में लीसेस्टरशायर का मुकाबला समरसेट से होगा।

290 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया (Ajinkya Rahane Half Century)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैंपशायर की टीम ने अपने कप्तान निक गबिंस के शानदार शतक और अनुभवी लियम डॉसन के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 290 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 18 साल के युवा डॉमिनिक केली ने भी पारी के अंत में 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। लीसेस्टरशायर की तरफ से टॉम स्क्रिवेन ने तीन, जबकि क्रिस राइट ने दो विकेट लिए और हैंपशायर को 300 रनों के नीचे रोक दिया।

संघर्ष करती दिख रही थी लीसेस्टरशायर (Ajinkya Rahane Half Century)

जवाब में एक समय लीसेस्टरशायर की टीम सिर्फ 30 रनों पर तीन विकेट खोकर संघर्ष करती दिख रही थी लेकिन रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट की तीसरी शतकीय साझेदारी की मदद से टीम में निर्धारित ओवरों के अंदर जीत का विश्वास जगा। 128 रनों की इनकी साझेदारी को जॉन टर्नर ने तोड़ा, जो पारी की शुरुआत में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे।

एक गेंद शेष रहते ही प्राप्त किया लक्ष्य (Ajinkya Rahane Half Century)

इसके बाद लीसेस्टरशायर की पारी फिर से लड़खड़ाई और 35वें ओवर में उनका स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 188 रन हो गया। अंतिम 15 ओवर में उन्हें 100 से अधिक रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ चार विकेट शेष थे लेकिन सातवें विकेट के लिए ट्रेवैसकिस और बेन कॉक्स ने 82 गेंदों में 94 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया। जब कॉक्स 45 रन बनाकर आउट हुए तो टीम को अंतिम दो ओवरों में नौ रन चाहिए थे। इसे लीसेस्टरशायर ने एक गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!