Khabarwala 24 News Lucknow: Akash Anandबसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। दूसरी ओर आकाश आनंद (Akash Anand)भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। उत्तराधिकारी बनने के बाद पहली बार वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में लिखा है कि वह मिली नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। बहुजन समाज पार्टी मिशन है जिसे देश के हर एक कोने तक पहुंचाना है। कमर कस लीजिए।
बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए आदरणीय @mayawati जी ने जो मुझे अहम ज़िम्मेदारी सौंपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा।
बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस… pic.twitter.com/O6GVABLvOr
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) December 12, 2023
Akash Anand ने एक्स पर किया पोस्ट
आकाश आनंद (Akash Anand)ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें वह बाबा साहेब डा.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए मायावती जी ने जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुँचाना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। इस सफर में आप सभी युवा साथियों का साथ बेहद ज़रूरी है। आपके साथ जुड़ना चाहता हूँ, आपके साथ चलना चाहता हूँ, क्योंकि सामाजिक न्याय की ये लड़ाई बहुत लंबी है, कमर कस लीजिए।’
राजनीतिक गलियारों में हलचल हुई तेज (Akash Anand)
मायावती के उत्तराधिकारी के ऐलान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। माना जा रहा है कि पिछले कई सालों से पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिल रही हार के चलते मायावती कुछ समय से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही थीं। आपको बता दें कि आकाश आनंद (Akash Anand)को हाल में मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ , राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।
Akash Anand आकाश आनंद के बारे में जानिए
आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश की स्कूली पढ़ाई-लिखाई गुरुग्राम से हुई है। इसके बाद उन्होंने वह लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की। यूपी 2017 के विधानसभा चुनाव से वह राजनीति में सक्रिय हैं। इसी साल वह मायावती के साथ एक बड़ी रैली में मंच पर नज़र आए थे।