Khabarwala 24 News Hapur: AKP (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर करुणा गुप्ता के नेतृत्व में “विश्व हिंदी दिवस” के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
हिंदी की लोकप्रियता को रेखांकित किया (AKP)
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा ने सरस्वती वंदना गाकर वातावरण को सुमधुर बना दिया। विश्व हिंदी दिवस का आयोजन स्वयं ही वैश्विक स्तर पर हिंदी की सार्थकता को स्पष्ट करता है। हिंदी विभाग की प्रोफेसर सीमा सिंह ने संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए वैश्विक स्तर पर हिंदी की लोकप्रियता को रेखांकित किया। डॉ. नीशू यादव ने विश्व हिंदी दिवस के ऐतिहासिक परिपेक्ष पर प्रकाश डाला।
आभार व्यक्त किया (AKP)
प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने हिंदी की दशा- दिशा एवं डिजिटल युग में रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।