Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अरुणा शर्मा के नेतृत्व में किया गया। छात्राओं के हित को देखते हुए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए जाते हैं।
छात्राएं नियमित महाविद्यालय में आएं (AKP (PG) College)
महाविद्यालय में स्नातक(कला संकाय) की परीक्षाएं चल रही हैं जबकि बी.कॉम. तथा स्नातकोत्तर की कक्षाएं पूर्ववत् संचालित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में महाविद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति बायोमेट्रिक द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि ‘स्नातकोत्तर की कक्षाएं पूर्व की भांति यथावत जारी हैं। छात्राएं नियमित आना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं उत्तरदायी होगीं।
अध्ययन करने के लिए किया प्रेरित (AKP (PG) College)
प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में 75 प्रतिशत उनकी उपस्थिति बाह्य परीक्षा हेतु अनिवार्य है।’छात्राओं को अपना कैरियर सुनिश्चित करने तथा समय प्रबंधन द्वारा अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन अति आवश्यक है, इस बात को ध्यान रखते हुए कक्षाओं के अतिरिक्त स्वाध्याय हेतु भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को यू.जी.सी. नेट (NET)परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा, यह सूचना भी दी कि नेट परीक्षा की तैयारी हेतु महाविद्यालय में निशुल्क नेट की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।
छात्राओं की काउंसलिंग की गई (AKP (PG) College)
छात्राओं के नियमित कक्षा में न आ पाने के कारणों से अवगत होने के उपरांत, उनके माता-पिता के साथ एक बैठक आयोजित कर समस्याओं का हल निकालने की बात पर भी उन्होंने बल दिया।अपने वक्तव्य की समाप्ति पर उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथि के रूप में उपस्थित आर.जी.पी.जी कॉलेज, मेरठ की सेवानिवृत्त संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ अलका शर्मा द्वारा भी छात्रोंओं की काउंसलिंग की गई। उन्होंने छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं तथा प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।