Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) AKP PG College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की साहित्यिक- सांस्कृतिक समिति, एक्टिविटी क्लब तथा भारतीय भाषा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा विजयी छात्राओं हेतु पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ किया (AKP PG College)
मुख्य अतिथि वीरेंद्र तिवारी,(संयोजक शिक्षा, संस्कृति उत्थान न्यास मेरठ), विशिष्ट अतिथि अनिल बाजपेयी (अखिल भारतीय साहित्य लोक राष्ट्रीय महासचिव), डॉ. जयप्रकाश मिश्रा (कार्यकारी अध्यक्ष गीताभ, गाजियाबाद), दीपक दीप (अध्यक्ष स्वर साधना, गाजियाबाद इकाई) प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य , सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष पीयूष बंसल, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर तथा प्राध्यापिकाओं द्वारा मां सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने मधुर स्वर में मां सरस्वती की वंदना तथा अतिथि सत्कार में स्वागत में गीत गाए।
इन्हें विजयी घोषित किया (AKP PG College)
कार्यक्रम में देश प्रेम आधारित भाषण , गीत एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर जया शर्मा एवं प्रोफेसर वसुधा श्री ने अपना निर्णय देते हुए गुंजन को प्रथम, काजल को द्वितीय, दिया चौधरी को तृतीय तथा सिमरन चौधरी एवं श्रुति मिश्रा को प्रोत्साहन पुरस्कार से पुरस्कृत किया। काव्य प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रोफेसर संगीता अग्रवाल एवं प्रोफेसर सरोजिनी ने पारुल को प्रथम, पारुल सागर को द्वितीय, दीपशिखा को तृतीय तथा सानिया एवं मानसी शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया। देश भक्ति गाने हेतु निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. संगीता अग्रवाल, प्रो. जया शर्मा, प्रो. वसुधा श्री ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम अनामिका मुद्गल, द्वितीय रियांशी वर्मा, तृतीय मुस्कान वर्मा, रुचि एवं शिखा को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु विजेता घोषित किया।
काव्य पाठ किया (AKP PG College)
दीपक दीप , जयप्रकाश मिश्रा ने क्रमश:’पिता’ एवं ‘मातृभाषा हिंदी ‘ पर अपनी अद्भुत कविता पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कवि अनिल बाजपेयी ने स्वरचित वीर रस की ओजपूर्ण कविता पढ़कर संपूर्ण वातावरण को उत्साह एवं उमंग से भर दिया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन भाषण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की उपयोगिता को रेखांकित किया तथा समकालीन समाज में उसकी उपयोगिता पर बल दिया। प्रो. सरोजिनी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।
आभार व्यक्त किया (AKP PG College)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में समकालीन संदर्भ में राष्ट्र प्रेम के महत्व को रेखांकित किया , छात्राओं को विजयी होने पर शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।