Khabarwala 24 News Hapur: AKP (PG) College (साहिल अंसारी)आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ के हिंदी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने गत सप्ताह(21से 26 जनवरी 2024 तक) “भाषा सहोदरी हिंदी(न्यास) एवं भारतीय उच्चायोग, दुबई” के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में भागीदारी की।
26 प्रदेशों के भारतीयों ने लिया भाग (AKP (PG) College)
हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार हेतु आयोजित इस कांफ्रेंस में भारत के 26 प्रदेशों में रहने वाले भारतीयों ने हिस्सा लिया तथा विदेशों से भी प्रवासी भारतीयों ने भागीदारी की। लगभग तीस प्रतिशत अहिंदी भाषी लोगों ने हिंदी में अपना पत्र पढ़ा तथा हिंदी भाषा प्रचार- प्रसार हेतु अपने योगदान की आख्या प्रस्तुत की। प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने “हिंदी: भारतीय ज्ञान परंपरा से कृत्रिम मेधा तक”विषय पर अपना पत्र प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करने का आमंत्रण दिया गया,साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सहोदरी हिंदी के 28 वें अंक का किया विमोचन (AKP (PG) College)
समारोह के मुख्य अतिथि दुबई के भारतीय काउंसलेट के काउंसलेट जनरल सतीश कुमार सिवन , विशिष्ट अतिथि हर एक्सीलेंस मैडम लैला रिहाल , गुडविल एंबेसडर तारु मामू (उप काउंसलेट), रहीं तथा न्यास के संस्थापक जयकांत मिश्रा के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा सहोदरी हिंदी, अंक- 28 का विमोचन भी किया गया। संगोष्ठी में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों को काउंसलेट जनरल सतीश सिवन ने उच्चायोग की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार एवं भारत दुबई मैत्री संबंधों को लेकर यह अधिवेशन अत्यंत सफल रहा।