Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Akp PG College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जयंती की पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रो. मनीला रोहतगी के नेतृत्व में “प्राचीन भारतीय इतिहास”विषयांतर्गत एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्राचार्या द्वारा माल्यार्पण किया गया।
संयोजिका प्रो. मनीला रोहतगी ने चौधरी चरण सिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में इतिहास विभाग की छात्राओं ने घोषा ,गार्गी , अपाला नामक तीन टीमों के अंतर्गत भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन, संयोजिका प्रो. मनीला रोहतगी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक किया।
यह रही विजयी (Akp PG College)
तीनों टीमों के उत्तर न दे पाने पर दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भागीदारी करके कार्यक्रम को अत्यंत रोचक बना दिया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. करुणा गुप्ता एवं प्रो. अमिता शर्मा ने अपना निर्णय देते हुए टीम गार्गी को प्रथम (कु. निदा सैफी, कु.आकांक्षा कु.भूमिका )टीम घोषा ( कु.रिया,कु.करिश्मा कु.मंतशा)को द्वितीय एवं टीम अपाला (कु.फातिमा,कु.अजरा,कु.दीपांशी) को तृतीय पुरस्कार हेतु नामित किया।
भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन (Akp PG College)
एक्टिविटी क्लब प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. अपर्णा त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ. सर्वेश के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत @ 2047 अभियान के अंतर्गत”राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक डॉ. नीशू यादव ने अपना निर्णय देते हुए कु. पारुल को प्रथम, कु. मानसी को द्वितीय, कु. स्वाति को तृतीय विजेता घोषित किया।
प्रतियोगिता में यह भी रही विजयी (Akp PG College)
इन कार्यक्रमों के साथ ही गत सप्ताह हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. करुणा गुप्ता द्वारा दो निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पहली प्रतियोगिता हिंदी विभाग की छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी, जिसका विषय था “अरस्तु का अनुकरण सिद्धांत”दूसरी प्रतियोगिता महाविद्यालय की समस्त छात्राओं हेतु आयोजित थी, जिसका विषय “हिंदी भाषा में रोजगार की संभावनाएं”रखा गया था।
छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। हिंदी विभाग की निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णायक डॉ. निशू यादव ने अपना निर्णय देते हुए कु. आरती सागर को प्रथम, कु. अंजली सैनी को द्वितीय एवं कु. भूमिका कोरी को तृतीय स्थान के लिए चुना। द्वितीय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. पूनम भारद्वाज एवं प्रो. सीमा सिंह ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम स्थान पर कु. शिवानी तोमर, द्वितीय स्थान पर कु. काजल (श्री किशन चंद) तृतीय स्थान पर कु. तनु त्यागी को नामित किया।
विजयी छात्राओं को दी बधाई (Akp PG College)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पुरस्कृत होने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह के ऊपर लिखी स्वरचित कविता का सुमधुर पाठ किया तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी सादिया ने चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व एवं देश के लिए उनके योगदान पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।