Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,में संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा के नेतृत्व में “होली मिलन” समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति का अनूठा पर्व होली मानव मन को अनुराग से भर देता है। वाग् देवी की आराधना कर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
‘होली उत्सव’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित (AKP (PG) College)
विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत चित्रकला विभाग की प्राध्यापिका डॉ. धनेश्वरी कबीरा ने ‘होली उत्सव’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 21 छात्राओं ने भागीदारी की राधा-कृष्ण तथा होली के अन्य दृश्यों को अपने चित्रों में उकेरा । निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. करुणा गुप्ता तथा प्रो. मनीला रोहतगी ने अपना निर्णय देते हुए अभिलाषा को प्रथम, अंजलि सैनी को द्वितीय, अंजली को तृतीय तथा दीपांशी एवं पूजा को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया।
होली की बधाई दी (AKP (PG) College)
लोकगीत प्रतियोगिता का निर्णय देते हुए मुस्कान वर्मा को प्रथम, रियांशी वर्मा तथा मानसी सैनी को द्वितीय , रुचि को तृतीय तथा संजना को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया। छात्रा उमा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलतापूर्वक किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी को अबीर, गुलाल तथा फूलों से होली की बधाई दी।