Khabarwala 24 News Hapur: AKP (PG) Collegeलायंस क्लब हापुड़ द्वारा आज अपने आठवें स्थाई प्रोजेक्ट लायंस प्याऊ का चौथा प्याऊ आर्य कन्या डिग्री कॉलेज स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड़ में लायन अनिल कुमार गुप्ता जी (टीटू जी) के सौजन्य से लगाया गया।
भविष्य में भी लगाएं जाएंगे प्याऊ (AKP (PG) College)
ए.के.पी डिग्री कॉलेज प्रेसिडेंट नरेंद्र आर्य, ए.के.पी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य व अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में यह कार्य सम्पन्न हुआ प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय मित्तल ने बताया कि भविष्य में भी हम हर महीने एक लायंस प्याऊ मशीन लगाने जा रहे हैंl
आई कैंप भी लगाया जा रहा (AKP (PG) College)
कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य द्वारा बताया गया कि हमारे क्लब द्वारा बच्चों की आंखों के छोटी उम्र में ही चेकअप करने का प्रोजेक्ट चलाया गया है उसके तहत हर महीने हमारे द्वारा एक कैंप किसी न किसी स्कूल में लगातार रूप से लगाया जा रहा है। अगर कोई भी विद्यालय चाहता है कि उनके स्कूल में कैंप लगाया जाए तो वह हमसे संपर्क कर सकता है। जिसमें एक मशीन गाजियाबाद व दिल्ली से लाई जाती है जो छोटी उम्र के बच्चों में भविष्य में होने वाली आंखों से सम्बंधित बीमारियों के बारे में पूर्व में ही जानकारी देने में सक्षम है।
यह रहे मौजूद (AKP (PG) College)
इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मे लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे जिसमे विशेष तौर पर लायन आनंद प्रकाश आर्य , लायन रविंद्र कुमार गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अजय कुमार मित्तल ,लायन अतुल कुमार गुप्ता, लायन अनिल कुमार गुप्ता (टीटू), लायन राकेश वर्मा, लायन विजय (कृषक) गोयल, लायन राजीव कुमार सिंघल, लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.), अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम), लायन आदित्य गोयल, कोषाध्यक्ष लायन प्रणव आर्य (सी.ए.), लायन सौरभ अग्रवाल, लायन अखिलेश गर्ग, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद थे ।