Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी ) : AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में, महाविद्यालय की छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की विवेकानंद डिजिटल सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अनुदानित, मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मां शारदे का वंदन किया (AKP (PG) College)
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने मधुर स्वर में मां शारदे का वंदन किया। तत्पश्चात अतिथि सत्कार में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देश गान आदि प्रस्तुत किए गए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विधायक विजय पाल आढ़ती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल , सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल ने छात्राओं को मोबाइल वितरण किया।
सांसद ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की (AKP (PG) College)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन भाषण में सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम की प्रशंसा की तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के नेतृत्व में शासन द्वारा आदेशित नियमानुसार मोबाइल वितरण कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ। लैपटॉप एवं स्मार्टफोन वितरण समिति की संयोजिका प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने छात्राओं को नियमों से परिचित कराया। प्रो. सरोजिनी ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक किया।
यह रहे मौजूद (AKP (PG) College)
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार आर्य (प्रधान), अनिल कुमार गुप्ता (सचिव), आनंद प्रकाश आर्य (महासचिव), रवीन्द्र अग्रवाल (संयुक्त सचिव), शशांक आर्य (प्रबंधक, ए. के. पी. इंटर कॉलेज, ), विजेंद्र कुमार गर्ग, (सदस्य), पदम चंद्र गर्ग (सदस्य), प्रतिभा भूषण (सदस्या) बीना आर्य (सदस्या), सुरेश गुप्ता (मंत्री, श्री पंचायती गौशाला, हापुड़), तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से मोबाइल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।