Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन मे 16 मार्च से 22 मार्च तक गांव दोयमी में लगने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा स्वयंसेविकाओं की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना करके किया गया ।
अनुशासन में रहने के लिए किया प्रेरित (AKP (PG) College)
प्राचार्य ने सभी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। प्राचार्य ने छात्राओं को शिविर में होने वाले क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वह अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया तथा शिविर के सफल संचालन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
पर्यावरण को लेकर किया जागरूक (AKP (PG) College)
स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के नारे ‘पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आओ हम सब पेड़ लगाए ‘,’पानी बचाने का करो जतन पानी है अनमोल रतन’ जैसे विभिन्न प्रकार के नारे बोलकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय से पैदल प्रभात फेरी लेकर गांव दोयमी में स्थित शिविर स्थल पर पहुंची। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल की साफ सफाई कर बैठने की व्यवस्था की । मंदिर व मंदिर के आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर के सुव्यवस्थित संचालन के लिए समितियां बनाई गई ।
नुक्कड़ नाटक की मदद से किया जागरूक (AKP (PG) College)
शिविर स्थल की व्यवस्थित साज सज्जा के पश्चात मनु ,मेघा व संजना आदि स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया तथा छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें श्रुति मिश्रा , पारुल ,दीपा, तनीषा , हिमांशी ,अंजलि, जया व मेघा स्वयंसेविकाओं ने हिस्सा लिया तथा इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने लोगों को संदेश दिया की हमें जगह-जगह कूड़ा करकट खुले में नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उसे पशुओं के द्वारा खा लिया जाता है तथा वह उनके लिए जानलेवा साबित होता है । साथ ही ईंधन के लिए हरे भरे पेड़ पौधे काटने की बजाय सूखी लकड़ियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। नुक्कड़ नाटक के अंत में गंदगी हटाओ बीमारियों को दूर भगाओ गीत के साथ लोगों को अपने आसपास सफाई रखने प्लास्टिक का कम प्रयोग करने व गंदगी को दूर भगाने का संदेश दिया।
स्वच्छता को लेकर किया जागरूक (AKP (PG) College)
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने व बीमारियों को दूर भगाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी तथा स्वयं सेविकाओं को अपने घर , आस पड़ोस, महाविद्यालय व अपने समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को फैलाने व एक स्वच्छ व शुद्ध वातावरण निर्मित करने में सहयोग देने की प्रेरणा दी ।